Weather Update: जल्दी ही वापस आएगा मानसून! इन आठ राज्यों में मौसम ने बदला मिजाज, यहां 26 जिलों में अलर्ट
Monsoon will return soon, alert issued in 26 districts of bihar: जल्दी ही वापस आएगा मानसून! इन आठ राज्यों में मौसम ने बदला मिजाज, 26 जिलों...
नई दिल्ली। Weather Update : दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने मंगलवार को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात के कच्छ से पीछे हटना शुरू कर दिया। इस बार धान की फसल वाले राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार सहित कम से कम आठ राज्यों में कम बारिश हुई। वर्ष 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि सितंबर के तीसरे सप्ताह में मॉनसून की वापसी शुरू हो गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ट्वीट किया, ‘दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे कच्छ के हिस्सों से दक्षिण पश्चिमी मॉनसून आज वापस हो गया। दक्षिण पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है।’ मौसम कार्यालय ने कहा कि मॉनसून की वापसी की स्थितियां – पांच दिन तक बारिश नहीं होना, क्षेत्र में प्रति चक्रवात का बनना और शुष्क मौसम की स्थिति पूरी तरह देखी गई।
Weather Update : इसने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की वापसी की रेखा खाजूवाला, बीकानेर, जोधपुर और नलिया से होकर गुजरती है। मौसम विभाग के अनुसार, भारत में इस बार सात प्रतिशत अधिक बारिश हुई, लेकिन आठ राज्यों – उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर में कम बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून एक जून से शुरू होता है और 30 सितंबर तक जारी रहता है। भारत में एक जून से 20 सितंबर के बीच 878.5 मिमी बारिश हुई, जो समीक्षाधीन अवधि के लिए 822 मिमी की सामान्य वर्षा से सात प्रतिशत अधिक है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में कम बारिश से राज्यों में धान की बुवाई प्रभावित हुई है। 16 सितंबर तक खरीफ सीजन के दौरान धान की बुवाई का रकबा पिछले वर्ष की तुलना में 18.90 लाख हेक्टेयर कम था। कृषि मंत्रालय के अनुसार, 16 सितंबर तक धान की बुवाई का रकबा 399.03 लाख हेक्टेयर था, जो पिछले साल 417.93 लाख हेक्टेयर था।
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
Weather Update : इसके साथ ही बता दें कि मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि बिहार के 26 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बड़ा से सरकार की तरफ से इन जिलों के नागरिकों को वज्रपात से बचने की सलाह दी गई है।

Facebook



