दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार |

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की 46 हजार से अधिक खुराकें दी गयी : सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 10, 2021/10:14 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 रोधी टीके की 46,000 से अधिक खुराकें दी गयीं। दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित महा टीकाकरण शिविरों में 25,000 से अधिक लोगों को टीके की खुराकें दी गयी।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार को कोविड-19 रोधी टीकों की 46,836 खुराकें दी गयी। शहर में महा शिविरों में कुल 25,173 लोगों को टीके की खुराकें दी गयी। इनमें से 13,662 लोगों ने पहली खुराक ली।

टीकों की सबसे अधिक खुराक उत्तरपूर्वी दिल्ली में दी गयी। इसके बाद दक्षिणपूर्वी दिल्ली में 3,207, पश्चिमी दिल्ली में 2,831 और शाहदरा में 2,427 खुराकें दी गयी।

महा टीकाकरण शिविरों में पहले से पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं थी। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक 1.90 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। 65 लाख से अधिक लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं।

भाषा गोला नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)