मप्र: खंडवा में हत्या का आरोपी ट्रेन में पुलिस हिरासत से फरार हुआ |

मप्र: खंडवा में हत्या का आरोपी ट्रेन में पुलिस हिरासत से फरार हुआ

मप्र: खंडवा में हत्या का आरोपी ट्रेन में पुलिस हिरासत से फरार हुआ

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 05:14 PM IST, Published Date : May 18, 2024/5:14 pm IST

खंडवा, 18 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा में स्थानीय पत्रकार की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार एक व्यक्ति ट्रांजिट रिमांड पर उत्तर प्रदेश ले जाते समय यहां से ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

खंडवा राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सहायक उप-निरीक्षक अन्नी लाल ने शनिवार को बताया कि फरार आरोपी जमीरुद्दीन कुरैशी उन पांच लोगों में से एक है, जिन पर 13 मई को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक पत्रकार की हत्या में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि हत्या के बाद कुरैशी मुंबई भाग गया और ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने उसे पकड़ लिया।

अधिकारी ने बताया कि उप्र पुलिस के दो पुलिसकर्मी उसे 15 मई को ट्रांजिट रिमांड पर जौनपुर ला रहे थे और साप्ताहिक गोरखपुर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 16 मई को तड़के करीब 2.40 बजे खंडवा स्टेशन पहुंची और जब ट्रेन प्लेटफार्म से रवाना होने लगी तो आरोपी ने शौचालय जाने की इजाजत मांगी।

अधिकारी ने कहा, जैसे ही दोनों पुलिसकर्मी उसे कोच के प्रवेश द्वार पर शौचालय में ले जाने लगे, आरोपी ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

भाषा सं दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)