‘मेरा ध्यान रोजगार, सिंचाई पर होगा’ : खूंटी से कांग्रेस के उम्मीदवार |

‘मेरा ध्यान रोजगार, सिंचाई पर होगा’ : खूंटी से कांग्रेस के उम्मीदवार

‘मेरा ध्यान रोजगार, सिंचाई पर होगा’ : खूंटी से कांग्रेस के उम्मीदवार

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 06:18 PM IST, Published Date : April 23, 2024/6:18 pm IST

खूंटी (झारखंड), 23 अप्रैल (भाषा) खूंटी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को कहा कि उनका ध्यान रोजगार सृजन, सिंचाई सुविधाओं, क्षेत्र से पलायन को कम करने और आदिवासियों के ‘जल-जंगल-जमीन’ की रक्षा करने पर होगा।

अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार ने मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को हराने का विश्वास जताया।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मैं खूंटी की जनता के हित के लिए काम करूंगा। मेरा ध्यान रोजगार के अवसर और सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने, क्षेत्र से पलायन को कम करने और आदिवासियों के ‘जल-जंगल-जमीन’ की रक्षा करने पर होगा।”

उनके नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने एक रैली आयोजित की जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, राज्य प्रभारी गुलाम अहमद मीर शामिल हुए।

इससे पहले दिन में, अर्जुन मुंडा ने भी इस सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

अर्जुन मुंडा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कालीचरण मुंडा को 1,145 वोटों के मामूली अंतर से हराया था।

कालीचरण मुंडा ने कहा, “खूंटी के लोग पिछली गलतियों का बदला लेंगे। मैं आराम से बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करूंगा।”

खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को झारखंड के सिंहभूम, लोहरदगा और पलामू के साथ मतदान होगा।

पिछले आम चुनाव में भाजपा-आजसू गठबंधन ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 पर जीत हासिल की थी।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)