नड्डा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर साझा निशाना, कहा- इसके नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर |

नड्डा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर साझा निशाना, कहा- इसके नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर

नड्डा ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर साझा निशाना, कहा- इसके नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 08:58 PM IST, Published Date : May 30, 2024/8:58 pm IST

अमृतसर, 30 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बृहस्पतिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन को भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का समूह करार दिया और कहा कि विपक्षी गठबंधन के कई नेता या तो जेल में हैं या जमानत पर बाहर हैं।

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रचार के आखिरी दिन नड्डा ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में अमृतसर और फरीदकोट में जनसभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने विपक्षी दलों पर परिवारवादी राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लोगों की कोई चिंता नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन की पार्टियां भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं।’

नड्डा ने आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र में रोड शो भी किया।

अमृतसर से भाजपा ने पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू को जबकि फरीदकोट से हंस राज हंस को उम्मीदवार बनाया गया है। आनंदपुर साहिब से पार्टी ने सुभाष शर्मा को टिकट दिया है।

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर आम चुनाव के अंतिम चरण में एक जून को मतदान होगा।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)