नेकां नेता मियां अल्ताफ अहमद ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नामांकन किया |

नेकां नेता मियां अल्ताफ अहमद ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नामांकन किया

नेकां नेता मियां अल्ताफ अहमद ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से नामांकन किया

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 04:18 PM IST, Published Date : April 18, 2024/4:18 pm IST

अनंतनाग, 18 अप्रैल (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता मियां अल्ताफ अहमद ने बृहस्पतिवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार के रूप में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।

नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर के साथ अहमद ने अनंतनाग के उपायुक्त सैयद फखरुद्दीन के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल किए जाने के बाद अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मध्य कश्मीर के कंगन के प्रभावशाली गुर्जर नेता अहमद चुनाव में विजयी होंगे।

अब्दुल्ला ने कहा कि ‘इंडिया’ समूह की ओर से नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद ने अपना नामांकन पत्र डीसी (निर्वाचन अधिकारी) को सौंप दिया है।

नेकां उपाध्यक्ष ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि मियां साहब विजयी होंगे। नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की ओर से हम जी ए मीर के बहुत आभारी हैं जो विशेष रूप से इसके लिए दिल्ली से यहां आए।”

बंदूक संस्कृति से जम्मू कश्मीर को हुए नुकसान क संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस हिंसा का सबसे ज्यादा शिकार हुई है।

उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी तरह से जानते हैं कि बंदूक संस्कृति कहां से आई। नेशनल कॉन्फ्रेंस से ज्यादा कोई पार्टी इस बंदूक संस्कृति का शिकार नहीं हुई है। हमने 4,000 से अधिक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारियों और पूर्व विधायकों को खोया है।’

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के अनंतनाग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से पीछे हटने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इसके बारे में पहले से पता था।

उन्होंने कहा ‘हम जानते थे कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अपनी डोडा सीट से चुनाव नहीं लड़ा तो वह अनंतनाग से क्यों चुनाव लड़ेंगे। अब उनकी पार्टी ने एक नया उम्मीदवार खड़ा किया है। लोगों का उनको कितना समर्थन है, यह आपको निकट भविष्य में पता चल जाएगा।’

घाटी में तीन सीटों पर भाजपा द्वारा कोई उम्मीदवार नहीं उतारे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘अभी भी 24 घंटे बाकी हैं। कौन जानता है कि वे ऐसा कर दें!’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीर ने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर में ‘इंडिया’ समूह के उम्मीदवारों की जीत का पूरा भरोसा है।

मीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘जम्मू-कश्मीर को कई दलों में विभाजित नहीं किया जाएगा। यह विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बीच सीधा मुकाबला है। इस बार तीसरे, चौथे या पांचवें दल के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। जम्मू-कश्मीर के लोग राजनीतिक रूप से काफी परिपक्व हैं।’

मीर ने विश्वास जताया कि कांग्रेस उम्मीदवार जम्मू क्षेत्र की दोनों लोकसभा क्षेत्रों में जीत हासिल करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘हम देख सकते हैं कि जम्मू की दोनों सीट कांग्रेस के खाते में जा रही हैं क्योंकि जम्मू में लोग भाजपा से काफी नाराज हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का चुनाव लड़ना ‘इंडिया’ गुट के लिए कोई झटका नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘यह कोई झटका नहीं है। यह शुरू से ही विचार किया गया था कि ‘इंडिया’ समूह के घटक दल उन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे जो उन्हें 2019 के चुनाव में जीत मिली थी। हम जानते हैं कि घाटी की सीटें पिछली बार नेकां ने जीती थीं। सामान्य ज्ञान कहता है कि नेकां का इन सीटों पर प्रभाव रहेगा।’

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)