पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान |

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की आठ लोकसभा सीट पर पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 37 प्रतिशत मतदान

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 12:41 PM IST, Published Date : May 25, 2024/12:41 pm IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

कोलकाता, 25 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत पश्चिम बंगाल के आठ क्षेत्रों में शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक 36.88 प्रतिशत मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और बिष्णुपुर निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि घाटल में सबसे अधिक 39.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसके बाद झाड़ग्राम (38.24 प्रतिशत), तमलुक (38.05 प्रतिशत), कांथी (38.03 प्रतिशत), बिष्णुपुर (37.98 प्रतिशत), बांकुरा (35.84 प्रतिशत), मेदिनीपुर (34.41 प्रतिशत) और पुरुलिया (33.16 प्रतिशत) में मतदान हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है। कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं मिली है।’’

उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल के निर्वाचन कार्यालय को 954 शिकायत मिलीं।

राज्य में 73,63,273 पुरुष, 71,70,822 महिलाऔर 133 ‘ट्रांसजेंडर’ मतदाताओं समेत कुल 1,45,34,228 मतदाता 15,600 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र हैं।

इस बीच, तमलुक में मतदान केंद्र पर पहुंचने पर लोगों के एक समूह ने भाजपा उम्मीदवार और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ नारे लगाए।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले का संज्ञान लिया है और पीठासीन अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।’

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात पूर्वी मेदिनीपुर जिले के महिसादल में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शेख मोइबुल के रूप में हुई है और वह स्थानीय पंचायत समिति का सदस्य था।

इस चरण में 29,000 से अधिक राज्य पुलिसकर्मियों के अलावा केंद्रीय बलों की कुल 919 कंपनी तैनात की गई हैं।

भाषा

सिम्मी अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)