चाचा भतीजे की बीच जमीनी विवाद में चाचा की ओर से की गई फायरिंग में भतीजे की मौत |

चाचा भतीजे की बीच जमीनी विवाद में चाचा की ओर से की गई फायरिंग में भतीजे की मौत

चाचा भतीजे की बीच जमीनी विवाद में चाचा की ओर से की गई फायरिंग में भतीजे की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 17, 2022/7:13 pm IST

जयपुर, 17 अप्रैल (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को जमीनी विवाद में चाचा की ओर से की गई गोलीबारी में भतीजे की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

थानाधिकारी पंजाब सिंह ने रविवार को बताया कि दयावली गांव में जमीन विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को चाचा की ओर से की गई गोलीबारी में प्रदीप (35) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ खिलाफ भारतीय दंड संहित की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि तीन चाचाओं में शामिल महावीर, लाखन ओर योगेन्द्र में से गोली किसने चलायी इसकी जांच कीजा रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)