एनएचआरसी ने संगरूर में नकली शराब से हुई मौत पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया |

एनएचआरसी ने संगरूर में नकली शराब से हुई मौत पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया

एनएचआरसी ने संगरूर में नकली शराब से हुई मौत पर पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया

:   Modified Date:  March 22, 2024 / 07:03 PM IST, Published Date : March 22, 2024/7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने संगरूर जिले में नकली शराब पीने से हुई पांच लोगों की कथित मौत को लेकर शुक्रवार को पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया।

आयोग ने पंजाब सरकार से इस घटना के सिलसिले में चार सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

उसके एक बयान में कहा गया है, ‘‘ एनएचआरसी ने मीडिया की इस खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि पंजाब में संगरूर जिले के गुजरान गांव में 19-20 मार्च की दरम्यानी रात को नकली शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गयी। खबर है कि अन्य पांच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।’’

उसने कहा है कि यदि यह खबर सही है तो यह हताहतों के मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है।

आयोग ने कहा, ‘‘ जाहिर तौर पर, यह घटना नकली शराब की बिक्री एवं सेवन के रोकथाम में स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार की लापरवाही दर्शाती है। ऐसे में, पंजाब के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर उनसे इस मामले में अधिकतम चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है।’’

उसने कहा, ‘‘रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी की स्थिति, बीमार लोगों के उपचार, पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति (यदि कोई दी गयी है तो) का जिक्र होना चाहिए। आयोग यह भी जानना चाहेगा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गयी है।’’

खबरों के मुताबिक 18 मार्च, 2024 को इन लोगों ने नकली शराब पी थी और जब उनकी स्थिति बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)