एनआईए ने पश्चिम बंगाल जाली नोट मामले में फरार तस्कर को गिरफ्तार किया |

एनआईए ने पश्चिम बंगाल जाली नोट मामले में फरार तस्कर को गिरफ्तार किया

एनआईए ने पश्चिम बंगाल जाली नोट मामले में फरार तस्कर को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : January 16, 2022/5:15 pm IST

मालदा, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बांग्लादेश से जाली भारतीय नोटों की तस्करी में कथित तौर पर संलिप्त एक फरार व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ एक संयुक्त अभियान में, एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मालदा में अलादु को उसके पैतृक स्थान से गिरफ्तार किया।

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की मालदा शाखा ने एक आरोपी के पास से 1,99,000 रुपये मूल्य के उच्च गुणवत्ता के नकली भारतीय नोटों (एफआईसीएन) की जब्ती के बाद सितंबर 2019 में मामला दर्ज किया था।

बाद में, एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया और अक्टूबर 2019 में जांच का जिम्मा संभाला।

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले, एनआईए ने अलादु सहित चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। अलादु का नाम जाली नोटों की तस्करी में उसकी भूमिका के लिए आरोपपत्र में शामिल किया गया था और वह 2019 से ही फरार था।

एनआईए के अधिकारी ने कहा कि वह अपने बांग्लादेशी सहयोगियों से जाली नोटों की खरीद में और उन्हें भारत में चलाने के मामले में शामिल था।

भाषा नेहा नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)