एनआईए ने विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले जासूसी मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया |

एनआईए ने विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले जासूसी मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने विदेशी नागरिकों की संलिप्तता वाले जासूसी मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : May 15, 2024/10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक श्रीलंकाई और एक पाकिस्तानी नागरिक की संलिप्तता वाले जासूसी मामले में फरार एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी जमानत पर बाहर आने के बाद से फरार था।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नूरुद्दीन उर्फ रफी को एनआईए की एक टीम ने कर्नाटक के मैसूर के राजीव नगर इलाके से गिरफ्तार किया।

आरोपी पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम था।

एजेंसी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घर की भी तलाशी ली गई और वहां से मोबाइल फोन, लैपटॉप, पेन ड्राइव और एक ड्रोन सहित कई ‘आपत्तिजनक चीजें’ बरामद की गईं।

एजेंसी के मुताबिक, नूरुद्दीन अगस्त 2023 में कड़ी शर्तों के तहत जमानत पर रिहा होने के बाद चेन्नई स्थित एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष पेश होने में विफल रहा था, जिसके बाद उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

इस साल सात मई को अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था।

यह मामला श्रीलंका के कोलंबो में स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत श्रीलंकाई नागरिक मोहम्मद साकिर हुसैन और पाकिस्तानी नागरिक अमीर जुबैर सिद्दीकी द्वारा एक आतंकी साजिश रचने से संबंधित है।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)