जब्त 24.21 क्विंटल विस्फोटक के मामले में एनआईए का मिजोरम में तलाशी अभियान |

जब्त 24.21 क्विंटल विस्फोटक के मामले में एनआईए का मिजोरम में तलाशी अभियान

जब्त 24.21 क्विंटल विस्फोटक के मामले में एनआईए का मिजोरम में तलाशी अभियान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : April 15, 2022/9:14 pm IST

आइजोल, 15 अप्रैल (भाषा) मिजोरम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दो जगह तलाशी अभियान चलाया। जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि जब्त किये गये 24.21 क्विंटल विस्फोटक पदार्थ से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई।

एनआईए के बयान के मुताबिक एक वाहन से जब्त किये गये 24.21 क्विंटल विस्फोटकों में 1000 डेटोनेटर और 4500 मीटर डेटोनेटिंग फ्यूज शामिल हैं। एजेंसी ने बताया कि इसके अलावा साढ़े 73 हजार रुपये और 9,35,500 क्यात (म्यांमा की मुद्रा) बरामद किये गये।

यह मामला सबसे पहले जनवरी में मिजोरम के सइहा जिला स्थित तिपा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को गत मार्च में एनआईए ने दोबारा दर्ज किया।

अधिकारियों ने बताया कि दो आरोपियों के परिसर में तलाशी के दौरान सबूत के रूप में कई दस्तावेज और डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)