इजराइली दूतावास के पास मिले धमकी भरे पत्र में अंगुलियों के निशान नहीं: दिल्ली पुलिस के सूत्र |

इजराइली दूतावास के पास मिले धमकी भरे पत्र में अंगुलियों के निशान नहीं: दिल्ली पुलिस के सूत्र

इजराइली दूतावास के पास मिले धमकी भरे पत्र में अंगुलियों के निशान नहीं: दिल्ली पुलिस के सूत्र

:   Modified Date:  January 8, 2024 / 06:54 PM IST, Published Date : January 8, 2024/6:54 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने सोमवार को कहा कि 26 दिसंबर को यहां इजरायली दूतावास के पास कम तीव्रता वाले विस्फोट स्थल से बरामद किए गए धमकी वाले पत्र पर किसी की उंगलियों के निशान नहीं पाए गए हैं।

विस्फोट भूखंड संख्या 4 पर स्थित एक बंगले और पृथ्वीराज रोड पर भूखंड संख्या 2 ए पर केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान की दीवारों के बीच के क्षेत्र में हुआ था। यह जगह पृथ्वीराज रोड के समानांतर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के पीछे है।

पुलिस को विस्फोट स्थल के पास धमकी भरा एक पत्र मिला था जिसमें अपशब्द लिखे गए थे और यह इजराइली राजदूत को संबोधित था।

सूत्रों ने कहा कि मौके से पत्र मिलने के बाद इसे अंगुलियों के निशानों की जांच के लिए विशेषज्ञों को भेज दिया गया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘प्रारंभिक निष्कर्षों के अनुसार, पत्र पर उंगलियों के किसी तरह के निशान नहीं पाए गए हैं। संभावना है कि संदिग्ध ने दस्ताने पहने होंगे या पत्र को इस तरह से रखा होगा कि कोई उंगलियों के निशान न रह जाएं।’’ उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कारकों की संभावना को भी खारिज नहीं किया जा सकता है।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ ने संदिग्ध के आने के मार्ग का पता लगाने के लिए कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की लेकिन अभी तक स्पष्ट फुटेज नहीं मिला है।

जांचकर्ताओं का मानना है कि एक संदिग्ध ऑटोरिक्शा में जामिया नगर इलाके से आया था।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)