ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ |

ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ

ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीट पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : May 24, 2022/6:26 pm IST

भुवनेश्वर, 24 मई (भाषा) ओडिशा से राज्यसभा की तीन सीट पर 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया मंगलवार को राज्य विधानसभा सचिवालय द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई।

ओडिशा के तीन राज्यसभा सदस्यों एन. भास्कर राव, प्रसन्ना आचार्य और सस्मित पात्रा का कार्यकाल एक जुलाई को समाप्त हो जाएगा और उनके कार्यकाल की समाप्ति से पहले चुनाव कराए जा रहे हैं।

अधिसूचना के अनुसार 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे मतगणना होगी।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 3 जून है। चुनाव प्रक्रिया 13 जून 2022 को पूरी हो जाएगी।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)