कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है: हिमंत |

कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है: हिमंत

कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है: हिमंत

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 01:06 AM IST, Published Date : March 30, 2024/1:06 am IST

गुवाहाटी, 29 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है।

शर्मा कांग्रेस के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें पार्टी ने कहा था कि उसे आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें उसे 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस कर नहीं चुका रही है तो इसका मतलब है कि वह कल्याणकारी गतिविधियों के खिलाफ है। वह गरीबों के खिलाफ है, वंचितों के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा, “कर के रूप में एकत्र किया गया पैसा अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों में जाता है, और इसलिए सरकार को कर की आवश्यकता होती है। कर आतंक नहीं है और दोनों दो अलग-अलग शब्द हैं।”

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कर आतंकवाद’ में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers