एनएसयूआई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए साझा परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी |

एनएसयूआई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए साझा परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

एनएसयूआई केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए साझा परीक्षा के खिलाफ प्रदर्शन करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : March 5, 2022/11:13 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टुडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को कहा कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) पर अमल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘अधिकारियों ने विश्वविद्यालयों में इस फैसले को लागू करने से पहले विद्यार्थियों और शिक्षकों के विचारों को जगह नहीं दी है। इस नयी प्रवेश परीक्षा प्रणाली के तहत विश्वविद्यालय अपनी स्वायत्तता खो देंगे। इतना ही नहीं, यह गरीब-विरोधी भी है, क्योंकि वे (गरीब विद्यार्थी) खर्चीले कोचिंग क्लास का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे।’’

अपने पदाधिकारियों की यहां एक बैठक में संगठन ने छात्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों, खासकर सीयूसीईटी, को व्यापक तरीके से उठाने का निर्णय लिया है।

बयान में कहा गया है कि छात्र इकाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ‘अवगुणों’ के बारे में अधिक से अधिक छात्रों को अवगत कराने के लिए वेबिनार और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।

भाषा सुरेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)