ओडिशा: लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ |

ओडिशा: लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ

ओडिशा: लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 03:35 PM IST, Published Date : May 22, 2024/3:35 pm IST

भुवनेश्वर, 22 मई (भाषा) ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान में 73.50 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने एक बयान में बताया कि बरगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 79.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद बोलांगीर में 77.52 प्रतिशत, कंधमाल में 74.13 प्रतिशत, सुंदरगढ़ में 73.02 प्रतिशत और अस्का में 62.67 प्रतिशत मतदान हुआ।

पिछले लोकसभा चुनाव में इन पांच सीट पर 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

विधानसभा चुनावों में बरगढ़ जिले के भटली में सर्वाधिक 84.11 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कंधमाल में 83.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

ओडिशा के कुछ विधानसभा सीट पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इनमें सोनपुर में 83.21 प्रतिशत, झारसुगुड़ा में 82.75 प्रतिशत, बीरमहाराजपुर में 81.92 प्रतिशत, बौध में 81.44 प्रतिशत, बोनाई में 81.14 प्रतिशत और बीजेपुर में 80.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

बयान में बताया गया कि अस्का विधानसभा क्षेत्रों में सबसे कम 59.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers