ओडिशा पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सिम कार्ड जब्त की |

ओडिशा पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सिम कार्ड जब्त की

ओडिशा पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में सिम कार्ड जब्त की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : May 1, 2022/9:56 pm IST

कटक, एक मई (भाषा) ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी मात्रा में पहले से चालू सिम कार्ड रखने के आरोप में रविवार को तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ये साइबर अपराधी कई ऑनलाइन शॉपिंग और गेमिंग ऐप में कथित तौर पर फर्जी खाते और वॉलेट खोलकर धोखाधड़ी करने वाली वित्तीय गतिविधियों में शामिल थे।

राज्य पुलिस की अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) संजीव पांडा ने कहा कि पुलिस ने इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से 19,641 सिम कार्ड, 14 लाख रुपये नकद, 48 मोबाइल फोन, फिंगरप्रिंट स्कैनर, क्रेडिट कार्ड, बैंक पासबुक, एक लैपटॉप, 440 पासपोर्ट आकार के फोटो, 394 मतदाता पहचान पत्र, पांच आधार कार्ड, 11 क्यूआर कोड बोर्ड और 108 ग्राहक आवेदन पत्र जब्त किए हैं।

एडीजीपी ने कहा कि ढेंकनाल जिले का दुष्मंत साहू इस गिरोह का सरगना है।

इस मामले में साईं प्रकाश दास और अविनाश नायक नामक दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पांडा ने कहा कि तीनों साइबर अपराधियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा रवि कांत सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)