आयोग के निर्देश पर ‘एक्स’ ने मुस्लिम आरक्षण विवाद से जुड़ी कर्नाटक भाजपा की ‘एनिमेटेड’ क्लिप हटाई |

आयोग के निर्देश पर ‘एक्स’ ने मुस्लिम आरक्षण विवाद से जुड़ी कर्नाटक भाजपा की ‘एनिमेटेड’ क्लिप हटाई

आयोग के निर्देश पर ‘एक्स’ ने मुस्लिम आरक्षण विवाद से जुड़ी कर्नाटक भाजपा की ‘एनिमेटेड’ क्लिप हटाई

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : May 8, 2024/8:12 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ ने निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण पर विवाद से संबंधित भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा साझा किया गया एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो हटा दिया है।

आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच को “तत्काल”वीडियो हटाने का निर्देश दिया।

‘एक्स’ के नोडल अधिकारी को लिखे एक पत्र में, निर्वाचन आयोग ने वीडियो हटाने के लिए सोशल मीडिया मंच को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से जारी निर्देश का पालन न किए जाने पर आपत्ति जताई।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि ‘एक्स’ को ताजा निर्देश के बाद उसने अपनी साइट से विवादास्पद वीडियो हटा लिया है।

कर्नाटक कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भाजपा पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी व नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था।

शिकायत कर्नाटक भाजपा द्वारा साझा किए गए ‘एनिमेटेड’ वीडियो से संबंधित है, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर व्यंग्य किया गया है।

भाषा प्रशांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)