राजस्थान में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी गईं |

राजस्थान में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी गईं

राजस्थान में 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी गईं

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 04:47 PM IST, Published Date : April 18, 2024/4:47 pm IST

जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 12 सीट पर शुक्रवार को मतदान होगा और यहां 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां बांटी जा चुकी हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए ‘आओ बूथ चलें अभियान’ के तहत पहले चरण में मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाता पर्ची (वोटर स्लिप) एवं मार्गदर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण सात अप्रैल से किया जा रहा है।

अभियान के तहत अब तक लगभग 99 प्रतिशत से अधिक मतदाता पर्चियां एवं मतदाता मार्गदर्शिका वितरित की जा चुकी हैं।

गुप्ता ने बताया कि ‘आओ बूथ चलें अभियान’ के दौरान मतदान केंद्रों पर तथा मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्चियों और मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। 14 अप्रैल को राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण किया गया।

राज्य में दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीट पर 21 अप्रैल को ‘आओ बूथ चलें अभियान’ आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण में गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।

भाषा पृथ्वी कुंज

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)