स्थानीय निकायों के मामले में संसद का हस्तक्षेप संघीय ढांचे की आत्मा के विरूद्ध : गोयल |

स्थानीय निकायों के मामले में संसद का हस्तक्षेप संघीय ढांचे की आत्मा के विरूद्ध : गोयल

स्थानीय निकायों के मामले में संसद का हस्तक्षेप संघीय ढांचे की आत्मा के विरूद्ध : गोयल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 1, 2022/6:47 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) लोकसभा द्वारा दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण संबंधी विधेयक पारित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को कहा कि स्थानीय निकायों के मामले में हस्तक्षेप ‘भारतीय संविधान और संघीय ढांचे की आत्मा के विरूद्ध’ है।

विधानसभा परिसर में बजट के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में गोयल ने कहा कि पूर्ववर्ती दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को ‘‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत’’ बांटा गया था।

गोयल ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते मेरा अपना प्रोटोकॉल है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह कदम (एकीकरण) चुनाव (स्थानीय निकाय की) में देरी करने के लिए उठाया गया है।’’

विधानसभा अध्यक्ष ने चुनाव नजदीक आने के बाद दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण संबंधी केन्द्र के प्रस्ताव की कटु आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘देश का इतिहास गवाह है कि जिस भी पार्टी ने चुनाव में देरी का प्रयास किया है उसे, उसके दुष्परिणाम भुगतने पड़े हैं।’’

दिल्ली नगर निगम (संशोधन) विधयेक बुधवार को लोकसभा में पारित किया गया।

भाषा अर्पणा राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)