पटियाला की सांसद परनीत कौर ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की |

पटियाला की सांसद परनीत कौर ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की

पटियाला की सांसद परनीत कौर ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 12, 2022/6:05 pm IST

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) पटियाला की सांसद परनीत कौर ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर पंजाब में खराब मौसम की वजह से किसानों को हुए नुकसान के लिये मुआवजा देने का आग्रह किया है।

सोमवार को मंत्री को लिखे अपने पत्र में, कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘पटियाला जिले में पंजाब के किसानों द्वारा मेरे संज्ञान में यह लाया गया है कि मौसम के गर्म होने के कारण प्रति एकड़ करीब पांच से सात क्विंटल गेहूं का नुकसान होने का अनुमान है।’’

किसानों के लिए राहत की मांग करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रति किसान प्रति एकड़ लगभग 10,000 से 15,000 रुपये का नुकसान हुआ है ।’’

सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी यह पत्र साझा किया है।

पंजाब में अधिकतम तापमान पिछले करीब एक पखवाड़े से सामान्य से काफी ऊपर बना हुआ है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)