नीतियों में बदलाव के लिए सरकार बदलें लोग : एसकेएम |

नीतियों में बदलाव के लिए सरकार बदलें लोग : एसकेएम

नीतियों में बदलाव के लिए सरकार बदलें लोग : एसकेएम

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 05:56 PM IST, Published Date : May 30, 2024/5:56 pm IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले बुधवार को लोगों से नीतियों में बदलाव के लिए सरकार बदलने का आह्वान किया।

एसकेएम ने यहां जारी एक बयान में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर किसानों की आर्थिक स्थिति खराब करने वाली नीतियां लागू करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि रद्द किए जा चुके कृषि कानून उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए थे।

एसकेएम ने बयान में कहा, “एसकेएम लोगों से केंद्र की कॉरपोरेट समर्थक और किसान विरोधी भाजपा सरकार को दंडित करने का आह्वान करता है।”

बयान में कहा गया है, “मोदी सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को जानबूझकर खराब करने के लिए नीतियां बनाई और लागू कीं, ताकि किसानों की जमीन हड़प कर उन्हें खेती-किसानी से दूर किया जा सके।”

बयान में कहा गया है, “तीनों कृषि अधिनियम और मुक्त व्यापार समझौते कॉरपोरेट को बढ़ावा देने के लिए थे, जो बाद में फसल उत्पादन व खाद्य आपूर्ति श्रृंखला पर नियंत्रण कर सकते थे और मुनाफाखोरी व आम लोगों पर अत्याचार करने के लिए एकाधिकार जमा सकते थे।”

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)