शिरडी पहुंचे मोदी, साईं बाबा की पूजा में हुए शामिल, रैली में कांग्रेस पर बोला हमला | Pm Modi In Shirdi :

शिरडी पहुंचे मोदी, साईं बाबा की पूजा में हुए शामिल, रैली में कांग्रेस पर बोला हमला

शिरडी पहुंचे मोदी, साईं बाबा की पूजा में हुए शामिल, रैली में कांग्रेस पर बोला हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : October 19, 2018/8:17 am IST

शिरडी(महाराष्ट्र)। शुक्रवार को शिरडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरडी साईंबाबा की समाधि के सौ साल होने पर पूरे साल चले महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिरडी महापुरुषों की भूमि है, साईंबाबा ने समाज के लिए काम किया पीएम मोदी ने यहां एक रैली में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कोशिशें पहले भी हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक्ष्य गरीबों को घर देकर सशक्त करने के बजाय, एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक रहा। उन्होंने देश की जनता को विजयादशमी की शुभकामनाएं भी दी

पीएम मोदी ने कहा कि शिरडी के कण-कण में साई के मंत्र, उनकी सीख है जनसेवा, त्याग और तपस्या की जब बात आती है तो शिरडी का उदाहरण दिया जाता है शिरडी तात्या पाटील की नगरी है दादा कोते पाटील, माधवराव देशपांडे, म्हाळसापती जैसे महापुरुष इसी धरती ने दिए हैं काशीराम शिंपी, आप्पा जागले और साईबाबा की अंतिम समय तक सेवा करते रहे, कोंडाजी, गबाजी और तुकाराम को कौन भुला सकता हैइस पावन धरा के इन महान सपूतों को मैं नमन करता हूं

यह भी पढ़ें : अमित जोगी का बयान- जोगी कहीं से नहीं लड़ेंगे चुनाव, ये है वजह 

उन्होंने ने कहा कि साई का मंत्र है-सबका मालिक एक है. साईँ के ये चार शब्द समाज को एक करने का सूत्रवाक्य बन गए।. सांई समाज के थे और समाज साईं का था  साई ने समाज की सेवा के कुछ रास्ते बताए थे मुझे प्रसन्नता है साई बाबा के दिखाए रास्ते पर श्रीसाई बाबा संस्थान ट्रस्ट, निरंतर समाज की सेवा कर रहा है आज यहां 10 मेगावाट की एक सोलर यूनिट की भी शुरुआत की गई है. इससे संस्थान के संसाधन बढेंगे और क्लीन एनर्जी में भागीदारी भी

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में तालिबान का बड़ा आतंकी हमला, गवर्नर समेत 3 की हत्या 

इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबियां भी सौंपी और कहा कि मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने अपने आखिरी चार वर्षों में सिर्फ 25 लाख घर बनाए थे, जबकि बीते चार वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एक करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers