मई के पहले सप्ताह में झारखंड में अपनी-अपनी रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी |

मई के पहले सप्ताह में झारखंड में अपनी-अपनी रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी

मई के पहले सप्ताह में झारखंड में अपनी-अपनी रैलियों को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी

:   Modified Date:  April 28, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : April 28, 2024/10:28 pm IST

रांची, 28 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मई के पहले सप्ताह में झारखंड में अपनी-अपनी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

मोदी तीन मई को तीन लोकसभा सीट पर रैलियां करेंगे।

पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “प्रधानमंत्री मोदी तीन मई को झारखंड पहुंचकर अपराह्न तीन बजे चाईबासा में रैली करेंगे।”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले दिन वह दो रैलियां करेंगे। उनकी पहली रैली पलामू जबकि दूसरी लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सिसाई में होगी।

इस बीच, राहुल गांधी गुमला जिले के बसिया में रैली कर सकते हैं।

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “मई के पहले सप्ताह में रैली प्रस्तावित है, लेकिन तारीख अभी तय नहीं है। एक-दो दिन में तारीख घोषित की जाएगी।”

झारखंड के चार संसदीय क्षेत्रों–सिंहभूम (सुरक्षित), खूंटी (सुरक्षित),लोहरदगा (सुरक्षित) और पलामू (सुरक्षित)– पर 13 मई को मतदान होगा।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)