तेलंगाना में 13 मई को मतदान से पहले मोदी करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित |

तेलंगाना में 13 मई को मतदान से पहले मोदी करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित

तेलंगाना में 13 मई को मतदान से पहले मोदी करेंगे चार जनसभाओं को संबोधित

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : May 2, 2024/3:40 pm IST

हैदराबाद, दो मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तेलंगाना की 17 लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाले मतदान से पहले आठ और 10 मई को राज्य में चार चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

प्रदेश भाजपा महासचिव जी प्रेमेंद्र रेड्डी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि मोदी आठ मई को वेमुलावाड़ा (करीमनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) और वारंगल में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उनके मुताबिक मोदी 10 मई को नारायणपेट (महबूबनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) और हैदराबाद में रैलियों को संबोधित करेंगे।

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने के क्रम में मोदी ने 30 अप्रैल को जहीराबाद लोकसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री की इस रैली के बाद 1 मई को शीर्ष भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो किया, जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पांचवीं बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में तेलंगाना में चार सीट जीती थीं। इस बार पार्टी की कोशिश यहां की 17 में से अधिक से अधिक सीट जीतने की है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)