PM Modi will lay foundation stone and inaugurate more than 2 thousand railway projects today

Railway Projects Inauguration: पीएम मोदी आज 2 हजार से ज्यादा रेलवे प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन, खर्च होंगे 41 हजार करोड़

Railway Projects Inauguration: पीएम मोदी आज 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग लगभग दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास

Edited By :   Modified Date:  February 26, 2024 / 11:03 AM IST, Published Date : February 26, 2024/11:03 am IST

नई दिल्ली : Railway Projects Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी आज देश को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी आज 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लगभग लगभग दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Yojana: प्रदेश में बदल जाएगी रेलवे की तस्वीर.. PM मोदी देंगे 41,000 करोड़ के रेल परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी ने पोस्ट शेयर करके कही ये बात

Railway Projects Inauguration:  पीएम मोदी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया गया कि, “आज हमारे रेलवे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है! दोपहर 12:30 बजे, 41,000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। ”

पीएम मोदी ने लिखा कि यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इनकी आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया जाएगा। ये कार्य लोगों के लिए ‘ईज ऑफ लिविंग’ को आगे बढ़ाएंगे।

यह भी पढ़ें : Bharatkund Railway Station: अमृत भारत योजना के तहत होगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअली शिलान्यास 

पीएम मोदी रखेंगे 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला

Railway Projects Inauguration:  बता दें कि, रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा। ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए ‘सिटी सेंटर’ के रूप में कार्य करेंगे। उनमें आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक अग्रभाग, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि होंगी।

इन्हें पर्यावरण अनुकूल और दिव्यांग अनुकूल के रूप में पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशन भवनों का डिज़ाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश में गोमती नगर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसे लगभग 385 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकास किया गया है। भविष्य में यात्रियों की बढ़ती संख्या को पूरा करने के लिए, इस स्टेशन पर आगमन और प्रस्थान सुविधाओं को अलग कर दिया गया है। यह शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करता है।

यह भी पढ़ें : Jitu Patwari on BJP: लोकसभा चुनाव से पहले पीसीसी चीफ ने सीएम से मांगा श्वेत पत्र, इन तीन मामलों पर मांगा जवाब 

1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का होगा शिलान्यास व उद्घाटन

Railway Projects Inauguration:  इस केंद्रीय वातानुकूलित स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे एयर कॉनकोर्स, कंजेशन फ्री सर्कुलेशन, फूड कोर्ट और ऊपरी और निचले बेसमेंट में पर्याप्त पार्किंग स्थान है। प्रधानमंत्री 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। ये रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 21,520 करोड़ रुपए है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp