प्रधानमंत्री गुजरात में उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे |

प्रधानमंत्री गुजरात में उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री गुजरात में उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : April 9, 2022/5:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामनवमी के अवसर पर गुजरात के गठिला में उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि मंदिर का उद्घाटन मोदी ने 2008 में किया था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

बयान के मुताबिक मोदी के सुझावों के आधार पर, मंदिर ट्रस्ट समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के रोगियों को मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन और मुफ्त आयुर्वेदिक दवाएं देने जैसी विभिन्न सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।

उमिया मां को कदव पाटीदारों की कुलदेवी माना जाता है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)