कर्नाटक में हिरासत में मौत के मामले में थाने में तोड़फोड़ |

कर्नाटक में हिरासत में मौत के मामले में थाने में तोड़फोड़

कर्नाटक में हिरासत में मौत के मामले में थाने में तोड़फोड़

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 10:38 AM IST, Published Date : May 25, 2024/10:38 am IST

दावणगेरे (कर्नाटक), 25 मई (भाषा) कर्नाटक में दावणगेरे जिले के चन्नागिरी शहर में कथित तौर पर हिरासत में एक व्यक्ति की मौत को लेकर हिंसक भीड़ ने शनिवार तड़के एक थाने में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग लगा दी।

पुलिस ने बताया कि आदिल (30) को जिले में जुए से संबंधित गतिविधियों में कथित संलिप्तता के कारण 24 मई को हिरासत में लिया गया था, और इस दौरान उसकी स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ गई और गत रात उसकी मौत हो गयी।

मौत की खबर के बाद उसके रिश्तेदारों के साथ लोगों के एक बड़े समूह ने हंगामा किया, पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिस थाने पर पथराव किया। उनका आरोप है कि आदिल की मौत हिरासत में हुई है।

दावणगेरे की पुलिस अधीक्षक (एसपी) उमा प्रशांत ने कहा कि शव को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा।

एसपी के मुताबिक, पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और चन्नागिरी में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जाएगा।

पुलिस का दावा है कि थाने लाए जाने के छह से सात मिनट के अंदर ही आरोपी की मौत हो गई।

भाषा

शुभम गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)