भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकार की हत्या मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी |

भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकार की हत्या मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी

भारतीय प्रेस परिषद ने पत्रकार की हत्या मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 09:29 PM IST, Published Date : May 17, 2024/9:29 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने जौनपुर जिले में एक पत्रकार की हत्या मामले का शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी।

पीसीआई ने कंधमाल जिले में दो पत्रकारों पर हमले को लेकर ओडिशा सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है।

सुदर्शन न्यूज टेलीविजन चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की सोमवार को जौनपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ओडिशा के कंधमाल जिले में, क्रमशः ओडिया दैनिक प्रमेय और प्रगतिवादी के लिए काम करने वाले उत्तम खमारी और सुब्रत कुमार मोहंती पर एक उप-विभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया था।

पीसीआई को मिली शिकायत के अनुसार पुलिस ने पत्रकारों द्वारा की गई शिकायत भी दर्ज करने से इनकार कर दिया।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)