पाकिस्तान समर्थक नारे का मामला : भाजपा ने प्राथमिकी में कांग्रेस सांसद का नाम शामिल करने की मांग की |

पाकिस्तान समर्थक नारे का मामला : भाजपा ने प्राथमिकी में कांग्रेस सांसद का नाम शामिल करने की मांग की

पाकिस्तान समर्थक नारे का मामला : भाजपा ने प्राथमिकी में कांग्रेस सांसद का नाम शामिल करने की मांग की

:   Modified Date:  March 5, 2024 / 03:34 PM IST, Published Date : March 5, 2024/3:34 pm IST

बेलगावी (कर्नाटक), पांच मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले में कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज करने की मंगलवार को मांग की और कहा कि पार्टी प्रदेश इकाई राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से अनुरोध करेगी कि जांच पूरी होने तक हुसैन को सदन के सदस्य के रूप में शपथ न दिलायी जाए।

कर्नाटक से हुसैन के राज्यसभा सदस्य के रूप में पुन: निर्वाचित होने के बाद ‘विधान सौध’ के गलियारे में 27 फरवरी को जश्न समारोह के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के लिए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी. वाई. विजयेंद्र ने कहा कि अगर पार्टी ‘‘पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने’’ के वीडियो पर एक निजी फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की जांच रिपोर्ट जारी नहीं करती तो राज्य सरकार गिरफ्तारियां नहीं करती।

विजयेंद्र ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा लगाने से जुड़े मामले में हुसैन को भी चौथा आरोपी बनाया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि और राज्यसभा के सदस्य संविधान को अक्षुण्ण रखने तथा देश की संप्रभुत्ता व अखंडता की रक्षा की शपथ लेते हैं। जांच पूरी होने तक हुसैन को शपथ नहीं लेनी चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हम इस संबंध में पार्टी की ओर से आज उपराष्ट्रपति को एक पत्र लिखने जा रहे हैं, जो राज्यसभा के सभापति भी हैं। भाजपा जांच पूरी होने तक हुसैन के शपथ न लेने का दबाव बनाएगी।’’

उन्होंने पूछा कि सरकार इस घटना पर सरकारी एफएसएल की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं कर रही है। उन्होंने इस ‘‘षडयंत्र के सरगनाओं’’ के नाम भी सार्वजनिक करने की मांग की।

भाषा गोला सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)