बौद्ध संबंधों के जरिये आसियान एवं पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत का जुड़ाव रेखांकित करता कार्यक्रम |

बौद्ध संबंधों के जरिये आसियान एवं पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत का जुड़ाव रेखांकित करता कार्यक्रम

बौद्ध संबंधों के जरिये आसियान एवं पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत का जुड़ाव रेखांकित करता कार्यक्रम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : February 23, 2022/9:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में कई कार्यक्रमों की शुरूआत की जिसमें बौद्ध संबंधों के जरिये आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत के जुड़ाव को रेखांकित किया गया है।

‘आजादी का अमृत महोत्सव’ सरकार की एक पहल है जो देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का उत्सव है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस समारोह के तहत बौद्ध जातक कथाओं के थाई, कोरियाई, चीनी, वियतनामी भाषा में अनुवाद का लोकार्पण किया गया । इसके अलावा बौद्ध शिक्षा पर विदेश मंत्रालय की ओर से शुरू किये गए ई आईटीईसी कोर्स पर वीडियो प्रदर्शित किया गया ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी) विदेश मंत्रालय की ओर से आयाजित किये जाने वाला प्रतिष्ठित कार्यक्रम है ।

विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया जिसमें बौद्ध संबंधों के जरिये आसियान और पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत का जुड़ाव रेखांकित किया गया है।

मंत्रालय आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह 21 से 27 फरवरी तक मना रहा है जिसमें अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।

भाषा दीपक दीपक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)