पुडुचेरी में कोविड-19 के 25 नए मामले आए |

पुडुचेरी में कोविड-19 के 25 नए मामले आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 25 नए मामले आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : November 17, 2021/12:25 pm IST

पुडुचेरी, 17 नवंबर (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 25 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,520 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नए मामलों की पुष्टि 2425 नमूनों की जांच में हुई। पुडुचेरी में 15, कराईकल में सात, यानम में एक और माहे में दो मरीज संक्रमित मिले। पुडुचेरी में संक्रमण से एक और मरीज की मृत्यु होने से मृतक संख्या बढ़कर 1867 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 317 है। इनमें 92 मरीज अस्पताल में हैं जबकि शेष 225 लोग गृह पृथक-वास में हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 19.55 लाख नमूनों की जांच की है जिनमें 16.54 लाख नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 27 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें मिला कर संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 1,26,336 हो गई है।

संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत है जबकि मृत्यु एवं ठीक होने की दर क्रमश: 1.45 प्रतिशत और 98.30 प्रतिशत है। कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 11,65,059 खुराकें दी गई हैं जिनमें 7,34,895 लोगों को पहली खुराक और शेष 4,30,164 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers