पंजाब: बसपा ने होशियारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की |

पंजाब: बसपा ने होशियारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की

पंजाब: बसपा ने होशियारपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की

:   Modified Date:  March 30, 2024 / 09:39 PM IST, Published Date : March 30, 2024/9:39 pm IST

चंडीगढ़, 30 मार्च (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शनिवार को आगामी आम चुनाव के लिए पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार ने नाम की घोषणा की।

पंजाब के लिये पहले उम्मीदवार की घोषणा करते हुए, मायावती के नेतृत्व वाले पार्टी ने होशियारपुर लोकसभा सीट (आरक्षित) से राकेश सुमन को मैदान में उतारा है। इस संबंध में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के पार्टी प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने घोषणा की।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। होशियारपुर सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश कर रहे हैं।

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए एक जून को मतदान होगा और बसपा ने पहले ही संसदीय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा की थी।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)