पंजाबी लेन में रहने वालों को दूसरी स्थायी जगह पर बसाया जाएगा: मेघालय के उप मुख्यमंत्री टिनसोंग |

पंजाबी लेन में रहने वालों को दूसरी स्थायी जगह पर बसाया जाएगा: मेघालय के उप मुख्यमंत्री टिनसोंग

पंजाबी लेन में रहने वालों को दूसरी स्थायी जगह पर बसाया जाएगा: मेघालय के उप मुख्यमंत्री टिनसोंग

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 11:43 AM IST, Published Date : May 8, 2024/11:43 am IST

शिलांग, आठ मई (भाषा) मेघालय के उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने कहा कि यहां पंजाबी लेन इलाके के लोगों ने एक स्थायी जगह पर बसने का फैसला किया है और अंतिम निर्णय अगले महीने तक लिया जाएगा।

इस विषय पर राज्य सरकार द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष टिनसोंग ने हरिजन पंचायत समिति के सदस्यों और उप मुख्यमंत्री स्नियावभालंग धर से मुलाकात की। धर शहरी विकास विभाग का कामकाज भी देखते हैं।

टिनसोंग ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमने बैठक में पूरी तरह दूसरी जगह बसने यानी स्थायी रूप से कहीं और बसने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा कि थेम लियू मावलोंग से 342 परिवारों को दूसरी चिह्नित जगह पर बसाने के लिए चल रही बातचीत को लेकर हरिजन पंचायत समिति से मिलने के बाद यह फैसला किया गया।

टिनसोंग ने कहा कि यह सफल बैठक रही और समिति के प्रतिनिधियों ने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले थेम मियू मावलोंग के निवासियों के साथ एक और बैठक की अनुमति दी जाए।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)