राहुल गांधी ने दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत को ‘हृदय विदारक’ बताया |

राहुल गांधी ने दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत को ‘हृदय विदारक’ बताया

राहुल गांधी ने दिल्ली के अस्पताल में आग से बच्चों की मौत को ‘हृदय विदारक’ बताया

:   Modified Date:  May 26, 2024 / 08:05 PM IST, Published Date : May 26, 2024/8:05 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को इस घटना को ‘‘हृदय विदारक’’ बताया और घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

उन्होंने अस्पताल में आग लगने से जान गंवाने वाले नवजात बच्चों के अभिभावकों के प्रति भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में बेबी केयर अस्पताल में आग लगने से कई नवजात बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। सभी शोकाकुल माता-पिता और परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल बच्चों के जल्द से जल्द स्वस्थ और सकुशल होने की आशा करता हूं।’’

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हो गयी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि ‘बेबी केयर न्यू बॉर्न’ अस्पताल में शनिवार रात करीब 11:30 बजे आग लग गई और जल्द ही यह दो अन्य इमारतों में भी फैल गई।

संभागीय अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र अटवाल ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियों को लगाया गया।

उन्होंने बताया कि दो मंजिला इमारत में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)