राहुल गांधी चरखी दादरी में 22 मई को रैली करेंगे : राव दान सिंह |

राहुल गांधी चरखी दादरी में 22 मई को रैली करेंगे : राव दान सिंह

राहुल गांधी चरखी दादरी में 22 मई को रैली करेंगे : राव दान सिंह

:   Modified Date:  May 18, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : May 18, 2024/9:20 pm IST

भिवानी,18 मई (भाषा) हरियाणा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने कहा है कि 22 मई को पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रैली करेंगे ।

राव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा के चरखी दादरी में 22 मई को राहुल गांधी की रैली होगी। उन्होंने इसके साथ ही दावा किया कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 23 मई को होने वाली रैली पर भारी पड़ेगी ।

उन्होंने बताया कि राहुल की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी के बड़े नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली के बाद दक्षिण हरियाणा में कांग्रेस की फिजा ही बदल जाएगी।

भाषा सं रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)