वर्षा से रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग भी बहा |

वर्षा से रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग भी बहा

वर्षा से रानीपोखरी में बना वैकल्पिक मार्ग भी बहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : September 7, 2021/5:42 pm IST

ऋषिकेश (उत्तराखंड), सात सितंबर (भाषा) ऋषिकेश और देहरादून के बीच रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना वैकल्पिक मार्ग भी रातभर की भारी बारिश के बाद मंगलवार तडके नदी में आई बाढ में बह गया ।

पिछले महीने मूसलाधार बारिश के कारण देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग पर रानीपोखरी में पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद हल्के वाहनों के लिए यह वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था। देहरादून के जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि करीब 150 मीटर नीचे नदी तल में ह्यूम पाइप डाले गए थे जो सोमवार और मंगलवार की रात्रि में तेज बारिश में बह कर आये मलबे में ये पाइप दब गए हैं ।

कुमार ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग को दबे पाइप से मलबा हटाकर फिर से यातायात बहाल करने के आदेश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि इस बीच देहरादून की तरफ जाने वाले यातायात को नैपाली फार्म तिराहे की तरफ से भेजा जा रहा है।

पिछले महीने की 25 एवं 26 अगस्त को अतिवृष्टि से आई बाढ़ में ऋषिकेश— देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी पर 1964 में बने पुल के दो स्लैब ढह गये थे ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers