राजस्थान के बारां में लूट के दौरान व्यक्ति की गला रेतकर हत्या |

राजस्थान के बारां में लूट के दौरान व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

राजस्थान के बारां में लूट के दौरान व्यक्ति की गला रेतकर हत्या

:   Modified Date:  May 22, 2024 / 04:38 PM IST, Published Date : May 22, 2024/4:38 pm IST

कोटा (राजस्थान), 22 मई (भाषा) राजस्थान के बारां में एक निजी फाइनेंस कंपनी के 28 वर्षीय ‘रिकवरी एजेंट’ की गला रेतकर हत्या कर दी गयी और उससे कथित रूप से 40 हजार रुपये लूट लिये गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने मृतक की पहचान बुद्धिप्रकाश सोनी के रूप में की। सोनी के परिजनों ने बारां सदर थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मंगलवार अपराह्न उसका शव एक नहर के समीप एक गड्ढे से बरामद किया गया।

बारां के पुलिस उपाधीक्षक ओमेन्द्र सिंह ने बताया कि सोनी के परिवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सोमवार रात से घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद है।

सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सोनी अपने बैग में 40 हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि आरोपी पैसों के बारे में कथित तौर पर जानते थे और उन्हें चुराने के मकसद से उन्होंने धारदार हथियार से सोनी का गला रेत दिया और उसके शव को एक गड्ढे में फेंककर बैग लेकर फरार हो गये।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और मामले के संबंध में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)