School Fees Waiver : इन छात्रों को अब नहीं देनी होगी फीस, पहले से दिया हुआ पैसा होगा वापस | Open Education School announced waiver of students' fees

School Fees Waiver : इन छात्रों को अब नहीं देनी होगी फीस, पहले से दिया हुआ पैसा होगा वापस

इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं देनी होगी फीस, पहले से दिया हुआ पैसा होगा वापस, Open Education School announced waiver of students' fees

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2024 / 12:36 AM IST, Published Date : May 6, 2024/6:40 pm IST

नई दिल्ली : Waiver of students’ fees मुक्त शिक्षा विद्यालय (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) 2024-25 के अकादमिक सत्र में 8.5 ‘क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंड एवरेज’ (सीजीपीए) हासिल करने वाले छात्रों की पूरी यानी 100 प्रतिशत फीस माफ करेगा। मुक्त शिक्षा विद्यालय (एसओएल) की निदेशक पायल मागो ने सोमवार को यहां विद्यालय के 62वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।

Read More : Guna Lok Sabha Seat: दिलचस्प है गुना लोकसभा सीट का सियासी इतिहास, कई सालों था सिंधिया परिवार का कब्जा, जानें इस बार कैसा है यहां का माहौल?

Waiver of students’ fees उन्होंने यह भी घोषणा की कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए एसओएल एक कॉल सेंटर भी शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को कौशल प्रदान कर उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने के वास्ते एक कौशल केंद्र भी शुरू किया जाएगा। स्थापना दिवस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।

Read More : PM Modi Visit Dhar : मंगलवार मध्यप्रदेश आ रहे पीएम मोदी, धार में सभा कर जनता को करेंगे संबोधित, लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो