सिक्किम पुलिस ने चोरी के मामले में बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया |

सिक्किम पुलिस ने चोरी के मामले में बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

सिक्किम पुलिस ने चोरी के मामले में बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 14, 2022/12:57 pm IST

गंगटोक, 14 अप्रैल (भाषा) सिक्किम पुलिस ने चोरी के एक मामले में पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

चोरी की यह घटना 11 अप्रैल को राजधानी गंगटोक के नाम नांग इलाके के एक मकान में हुई थी।

एक व्यक्ति ने यहां सदर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से 12 लाख रुपये नकद, 150 ग्राम सोना, कुछ घड़ियां और मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं।

गंगटोक के पुलिस अधीक्षक तेनजिंग लोडेन लेप्चा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चोरी के इस मामले में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके रंगपो से भूषण टी खत्री को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तीन लाख रुपये नकद व 50 ग्राम सोना बरामद हुआ है।

लेप्चा ने कहा कि भूषण खत्री एक कुख्यात अपराधी है और सिक्किम में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित अपने घर भाग जाता था।

पुलिस के मुताबिक, भूषण खत्री सिक्किम में चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दे चुका है और इस दौरान वह नकद व अन्य कीमती वस्तुओं के रूप में लगभग 22 लाख रुपये की चोरी कर चुका है।

भाषा रवि कांत पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers