कारोबारी समेत परिवार के छह लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की, बुजुर्ग कारोबारी की मौत |

कारोबारी समेत परिवार के छह लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की, बुजुर्ग कारोबारी की मौत

कारोबारी समेत परिवार के छह लोगों ने आत्महत्या करने की कोशिश की, बुजुर्ग कारोबारी की मौत

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:35 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:35 pm IST

फरीदाबाद, 24 मई (भाषा) फरीदाबाद के सराय थाना क्षेत्र के सेक्टर-37 में स्थित एक घर में रहने वाले एक कारोबारी एवं उसके परिवार के पांच अन्य सदस्यों ने अपने हाथ की नसें काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें कारोबारी की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले की पहचान बुजुर्ग व्यापारी श्याम गोयल (70) के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि पांच अन्य लोग उपचाराधीन हैं, जिनमें दो महिलायें शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ लोग कथित रूप से आधी रात को लोन की वसूली के लिए कारोबारी के घर पर पहुंचे थे और उनलोगों को परेशान किया, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने अपने हाथ की नसें काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इसमें परिवार के मुखिया 70 वर्षीय श्याम गोयल की मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)