अनंतनाग-राजौरी के एक मतदान केंद्र पर जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है: पीडीपी नेता इल्तिजा |

अनंतनाग-राजौरी के एक मतदान केंद्र पर जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है: पीडीपी नेता इल्तिजा

अनंतनाग-राजौरी के एक मतदान केंद्र पर जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है: पीडीपी नेता इल्तिजा

:   Modified Date:  May 25, 2024 / 01:31 PM IST, Published Date : May 25, 2024/1:31 pm IST

श्रीनगर, 25 मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को आरोप लगाया कि अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर जानबूझकर धीमा मतदान कराया जा रहा है।

बहरहाल, प्रशासन ने इस आरोप का खंडन किया है।

इल्तिजा मुफ्ती की मां और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘खानाबल के मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान जानबूझकर धीमा कराया जा रहा है। अधिकारियों से अनुरोध है कि वे इस पर गौर करें।

पीडीपी के अन्य नेताओं ने भी दूसरे मतदान केंद्रों पर मतदान धीमा होने का आरोप लगाया।

बहरहाल, प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा कि मतदान सुचारू रूप से जारी है।

सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मतदान केंद्र संख्या 26 पर मतदान सुचारू रूप से जारी है। सुबह नौ बजे तक 11.75 प्रतिशत मतदान हुआ और अभी तक (नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक) 20.7 प्रतिशत मतदान हुआ है।’

विभाग ने कहा, ‘‘हम सभी से शांतिपूर्ण मतदान के लिए सहयोग करने का अनुरोध करते हैं।’’

भाषा

शुभम गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)