अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस को मिला वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार |

अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस को मिला वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार

अंतरिक्ष नियामक इन-स्पेस को मिला वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 10:05 PM IST, Published Date : May 15, 2024/10:05 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत के अंतरिक्ष नियामक ‘इन-स्पेस’ को ‘‘सार्वजनिक नीति: औद्योगिक विकास’’ में योगदान के लिए जियोस्पेशियल वर्ल्ड फोरम (जीडब्ल्यूएफ) से नेतृत्व पुरस्कार मिला है।

यह पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में योगदान को मान्यता देता है। यह अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाली गैर-सरकारी संस्थाओं को दिए जा रहे सहयोग को भी रेखांकित करता है।

यह पुरस्कार मंगलवार को नीदरलैंड के रॉटरडैम में आयोजित ‘2024 जियोस्पेशियल वर्ल्ड फोरम’ में प्रदान किया गया।

‘इन-स्पेस’ के अध्यक्ष पवन गोयनका ने एक बयान में कहा, ‘‘यह पुरस्कार भारत में एक संपन्न और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए इन-स्पेस की अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।’’

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)