विशेष अदालत ने झारखंड के मंत्री की ईडी रिमांड तीन दिन और बढ़ायी |

विशेष अदालत ने झारखंड के मंत्री की ईडी रिमांड तीन दिन और बढ़ायी

विशेष अदालत ने झारखंड के मंत्री की ईडी रिमांड तीन दिन और बढ़ायी

:   Modified Date:  May 27, 2024 / 04:16 PM IST, Published Date : May 27, 2024/4:16 pm IST

रांची, 27 मई (भाषा) रांची की एक विशेष पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत ने सोमवार को कथित धन शोधन मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी। यह जानकारी उनके वकीलों ने दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो दिन की पूछताछ के बाद 15 मई को आलम को हिरासत में ले लिया था। पीएमएलए अदालत ने शुरुआत में आलम को 17 मई से छह दिन की हिरासत में भेजा था और बाद में 22 मई को उनकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई।

आलम के वकील किसलय प्रसाद ने कहा कि ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए हिरासत की अवधि तीन दिन बढ़ाने का निवेदन किया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया।

प्रसाद ने बताया कि ईडी ने अतिरिक्त पूछताछ की आवश्यकता पर जोर दिया।

आलम राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री हैं और वह पाकुड़ सीट से विधायक हैं। वह राज्य के ग्रामीण विकास विभाग में कथित अनियमितताओं और रिश्वतखोरी को लेकर जांच के दायरे में हैं।

आलम पर ईडी का ध्यान तब बढ़ गया जब उनके निजी सचिव संजीव कुमार लाल (52) और लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम (42) को गिरफ्तार किया गया। छह मई को उनके एक फ्लैट पर छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी को 32 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी मिली थी।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)