नयी आबकारी नीति के प्रभावी होने के बाद दिल्ली में शराब परोसने वाले परिसरों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ी |

नयी आबकारी नीति के प्रभावी होने के बाद दिल्ली में शराब परोसने वाले परिसरों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ी

नयी आबकारी नीति के प्रभावी होने के बाद दिल्ली में शराब परोसने वाले परिसरों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : May 17, 2022/10:52 pm IST

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) दिल्ली में पिछले साल नयी आबकारी नीति प्रभावी होने के बाद शहर में शराब परोसने वाले होटल, क्लब, रेस्तरां और अन्य परिसरों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़ गई है।

आबकारी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, शराब परोसने वाले होटल, क्लब रेस्तरां श्रेणी के परिसरों की कुल संख्या छह मई तक 964 थी, जिनमें 162 होटल, 698 रेस्तरां और 48 क्लब शामिल हैं। इसके अलावा विवाह भवन एवं कार्यक्रम हॉल और फार्म हाउस को भी देशी तथा विदेशी शराब परोसने का लाइसेंस दिया गया है।

पूरे शहर में निजी स्वामित्व वाले शराब के ठेके खोलने के साथ दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति पिछले साल नवंबर में लागू की गई थी।

शराब पीने की आदत पर नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के मुताबिक, बार, जिनमें होटल में मौजूद बार भी शामिल हैं, स्वतंत्र रेस्तरां, क्लब और मोटल सहित शराब परोसने वाले इस तरह के परिसरों की संख्या 884 थी।

भाषा

सुभाष सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers