त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लोस चुनाव में पार्टी की हार को लेकर इस्तीफा दिया |

त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लोस चुनाव में पार्टी की हार को लेकर इस्तीफा दिया

त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने लोस चुनाव में पार्टी की हार को लेकर इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  June 10, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : June 10, 2024/8:31 pm IST

त्रिशूर (केरल), 10 जून (भाषा) त्रिशूर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोस वल्लूर और यूडीएफ जिला अध्यक्ष एम.पी. विंसेंट ने हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के. मुरलीधरन की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा उम्मीदवार सुरेश गोपी करीब 75,000 वोटों से विजयी हुए जबकि माकपा के वी.एस. सुनील कुमार दूसरे स्थान पर रहे और मुरलीधरन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

लोकसभा चुनाव के नतीजे से हैरान और निराश मुरलीधरन ने कुछ समय के लिए खुद को सार्वजनिक जीवन से दूर रखने का फैसला भी किया है।

जिले के विभिन्न हिस्सों में पोस्टर दिखाई दिए, जिसमें वल्लूर और पूर्व सांसद टी.एन. प्रतापन पर इस बड़े पैमाने पर हुई हार के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के. सुधाकरन और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) अध्यक्ष वी.डी. सतीशन ने जोस वल्लूर और विंसेंट के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।

भाषा

शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)