कोलकाता, आसपास के जिलों में गरज के साथ बारिश, 12 मई तक और वर्षा का अनुमान |

कोलकाता, आसपास के जिलों में गरज के साथ बारिश, 12 मई तक और वर्षा का अनुमान

कोलकाता, आसपास के जिलों में गरज के साथ बारिश, 12 मई तक और वर्षा का अनुमान

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 03:50 PM IST, Published Date : May 9, 2024/3:50 pm IST

कोलकाता, नौ मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उससे लगे दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले में बृहस्पतिवार दोपहर को गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई।

मौसम विभाग ने कहा कि बांग्लादेश और पास के इलाके में चक्रवाती प्रवाह मौजूद होने तथा बंगाल की खाड़ी में अधिक नमी होने के कारण 12 मई तक पश्चिम बंगाल में आंधी, बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता और पास के दक्षिण तथा उत्तर 24 परगना जिले में गरज के साथ बारिश हुई। शहर के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई।

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में इस सप्ताह की शुरुआत में आंधी और बारिश होने से लोगों को पिछले कुछ समय से जारी चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। बारिश से पहले इस मौसम में कोलकाता में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

भाषा प्रीति आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)