तिहाड़ जेल में कैदी की मौत का मामला : जेल उपाधीक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज |

तिहाड़ जेल में कैदी की मौत का मामला : जेल उपाधीक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

तिहाड़ जेल में कैदी की मौत का मामला : जेल उपाधीक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : August 10, 2021/9:59 pm IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) तिहाड़ जेल में एक कैदी की मौत के एक सप्ताह बाद मंगलवार को कारागार उपाधीक्षक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और उन्हें लापरवाही के आरोप में तीन अन्य अधिकारियों के साथ निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब शहर की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद गैंगस्टर अंकित गुज्जर की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और जांच करने का निर्देश दिया।

गुज्जर जेल में अपनी कोठरी में चार अगस्त को मृत मिला था और पास के लॉकअप में बंद एवं पूर्व में उसकी कोठरी में बंद रहे दो अन्य कैदी घायल अवस्था में मिले थे।

पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गुज्जर के शरीर पर चोट के कई निशान मिले थे जो उसकी मौत का कारण बने।

जेल अधिकारियों ने बताया कि तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक नरेंद्र मीणा, दो सहायक अधीक्षकों और एक वार्डर को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

दिल्ली जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने कहा, ‘‘हमारी जारी आंतरिक जांच के आधार पर लापरवाही के आरोप में चार जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।’’

पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) उर्विजा गोयल ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर और अदालत के निर्देश पर सोमवार रात हरिनगर थाने में भादंसं की धारा 302 (हत्या) और धारा 34 (समान इरादे से कई लोगों द्वारा किया गया कृत्य) मामला दर्ज किया गया।’’

अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी में मीणा का नाम है, जबकि जांच में आगे आने वाले तथ्यों के आधार पर अन्य लोगों का नाम शामिल किया जाएगा।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers