भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का पर्व रखाबंधन आज, इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी
भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का पर्व रखाबंधन आज, इस शुभ मुहूर्त में बांधे राखी
भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का पर्व राखी आज मनाया जा रहा है. आज सावन का आखिरी सोमवार भी है. इसलिए श्रवण नक्षत्र, सर्वाथ सिद्धि योग में राखी पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सुबह भद्रा, दोपहर को सूतक और रात को चंद्रग्रहण होने से राखी बांधने का सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 11.5 बजे से दोपहर 1.51 मिनट तक रहेगा. चंद्रग्रहण रात 10.52 बजे से शुरूहोकर रात 12.49 बजे तक चलेगा. ग्रहण का सूतक काल दोपहर 1.52 बजे तक होगा, 8 साल बाल राखी के दिन चंद्र ग्रहण पड़ रहा है.
चूड़ामणि चंद्र ग्रहण का सूतक सोमवार को भारतीय स्टैंडर्ड समय दोपहर 1.52 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। भद्रा काल सुबह 11.04 बजे तक रहेगा। इसलिए बहनें अपने भाई को सुबह 11.05 बजे से लेकर दोपहर 1.51 बजे तक राखी बांध सकती हैं। शुभ मुहूर्त में अपने ईष्टदेव और भगवान को रक्षाबंधन करने के उपरांत बहनों को अपने भाई को राखी बांधना चाहिए। इस दिन ब्राह्मण अपने श्रावणी उपाकर्म को बड़े श्रद्धा और भक्ति से करते हैं, जिसके कारण उन्हें नवीन शक्ति प्राप्त होती है।
चंद्र ग्रहण सोमवार रात्रि 10.52 बजे से शुरू होकर रात्रि 12.49 बजे तक चलेगा। ग्रहण का सूतक काल दोपहर 1.52 बजे होगा। राम मंदिर फालका बाजार, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, बालाजी धाम बहोड़ापुर, टेकरी वाले पौराणिक हनुमान मंदिर तारागंज, अचलेश्वर महादेव मंदिर के पट शाम को नहीं खुलेंगे। मंदिरों के पट सुबह खुलने के बाद सूतक लगने से पहले बंद हो जाएंगे। मंगलवार को सुबह मंदिर के पट खुलेंगे।

Facebook



